नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे दो दिवसीय G20 समिट आज अपने अंतिम चरण में पहुंच गई. ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा जब राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने गए. तो वह पल व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए पर काफी भावुक करने वाला था. महात्मा गांधी के व्यक्तित्व का उनके जीवन पर बड़े स्तर पर प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि मेरे व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी के अहिंसा के नियम ने कई बदलाव किए. अहिंसा को मैंने आजीवन अमल किया. मैं श्रमिक आंदोलनों से जुड़ा रहा और श्रमिकों के हित के लिए लड़ा. आज जब मुझे गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला, तो मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं.
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा.ने कहा, “अगले साल जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील के कन्धों पर होगी और हम भारत के अनुभवों से सीखने की पूरी कोशिश करेंंगे और साथ मिलकर बेहतर भविष्य का निर्माण करेगें.