फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान आए दिन अपने फनी वीडियोज शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर उनका नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे सड़क किनारे सामान बेचने वाले से बारगेन करती नजर आ रही हैं।
वैसे तो आमतौर पर फराह के साथ उनके खास दोस्त करण जौहर इस तरह के फनी वीडियोज बनाते हैं पर इस बार यह वीडियो डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने शेयर किया है।

2 करोड़ की कार में बैठकर की स्ट्रीट शॉपिंग
शनिवार को पुनीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में फराह अपनी BMW सीरीज 7 में बैठकर स्ट्रीट शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। इस लग्जरी कार की कीमत 2 करोड़ रुपए है।
बेचने वाले से वापस मांगे 110 रुपए
वीडियो में फराह ने सड़क किनारे सामान बेचते हुए एक शख्स को बुलाया और उनसे पूछा कि ट्रायपॉड कितने का है। जब वेंडर ने बोला कि 390 रुपए तो फराह बोलीं कि काफी महंगा है। इसके बाद उसे 500 का नोट थमाते हुए फराह ने कहा कि लाओ 110 रुपए वापस करो।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने शेयर किया है।
डायरेक्टर बोले- पेट्रोल पर ज्यादा खर्चा हो गया
इसे शेयर करते हुए पुनीत मल्होत्रा ने कहा, ‘कसम से इन्होंने यह ट्रायपॉड ढूंढते हुए अपनी BMW 7 सीरीज के पेट्रोल पर ज्यादा खर्चा किया है।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो बतौर डायरेक्टर फराह की आखिरी फिल्म 2014 में रिलीज हुई ‘हैप्पी न्यू ईयर’ थी। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान के गाने ‘चलेया’ को कोरियोग्राफ किया था।
1 Comment
I like this site very much, Its a really nice berth to read and receive info.Blog money