जयपुर में भी हिली धरती
दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है, और भूकंप का केंद्र नेपाल में था. लेकिन इसे महसूस दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के अन्य इलाकों में भी किया गया, हालाँकि कोई जान धन की हानि नहीं हुई. ऑफिस में बैठे हुए लोगो में कुछ को भूकंप के झटके का एहसास हुआ तो कुछ को पता ही नहीं चला.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था. दिल्ली के अलावा, उत्तराखंड और यूपी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, दिल्ली में मंगलवार दोपहर बाद 2.53 मिनट पर जबकि जयपुर में 2.55 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए. इधर हरियाणा, पंजाब, यूपी में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचना मिली है.
हरियाणा में 24 घंटे में दूसरी बार आया भूकंप
हरियाणा में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप से धरती कांपी है. रोहतक के बाद आज सोनीपत में 2.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 11:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 Km पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा. धरती के 5 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई थी.