केरल: केरल के कोच्चि में एक प्रार्थना सभा सेंटर में हुए धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं कम से कम लोग 36 लोग घायल हुए हैं. धमाका कलामसेरी के जामरा कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जहां यहोबा विटनेस ईसाइयों एक कार्यक्रम चल रहा था. यहोबा विटनेस ईसाई धर्म में एक समुदाय है. रविवार, 29 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का आखिरी दिन था.
कलामासेरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा धमाका तो नहीं हुआ. अधिकारी के मुताबिक, धमाका कथित तौर पर एक ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर पर हुआ. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे धमाके की सूचना वाला फोन आया और पुलिस की मदद मांगी गई. टेलीविजन चैनल पर प्रसारित घटना के दृश्यों में बड़ी संख्या में दमकल कर्मियों और पुलिस कर्मियों को घटनास्थल से लोगों को निकालते हुए देखा जा सकता है. कन्वेंशन सेंटर के अंदर हुए धमाके के विचलित करने वाले दृश्यों में हॉल में कई जगहों पर आग लगी नजर आ रही है, जिससे डरे लोग चिल्लाते दिख रहे हैं. धमाके के बाद सैकड़ों लोग कन्वेंशन सेंटर के बाहर खड़े नजर आए.
1 Comment
Hi i am kavin, iits my first odcasion to commenting anywhere,
when i read this paragraph i thought i could also make comment due to this brilliant article. https://Glassi-India.Mystrikingly.com