फिल्म ‘सालार’ तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी सहित दुनिया भर में पांच भाषाओं में रिलीज होगी. हालांकि सालार की टक्कर डंकी से होने वाली है और एडवांस बुकिंग में भी दोनों एकदूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे है.
बॉलीवुड: बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही रनबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में छोटी सी एक भूमिका से नेशनल क्रश कहीं जा रही हैं तृप्ति साल 2023 का अंत प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ से होने वाला है. केजीएफ फ्रेंचाइज के निर्देशक प्रशांत नील की सालार-पार्ट वन सीजफायर 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. खबर है सालार का इतना क्रेज है कि एडवांस बुकिंग के दौरान बुक माय शो की साइट क्रैश हो गई. हालांकि सालार के साथ ही राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘डंकी’ भी रिलीज हो रही है, जिसमें शाहरुख खान लीड भूमिका में हैं.
गौरतलब है सालार 22 दिसंबर को थियेटर में रिलीज होगी, जबकि 21 दिसंबर को डंकी रिलीज हो रही है. दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबर्दस्त क्रेज है. यही कारण है कि दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग 3 दिन पहले शुरु हुई है. बताया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग के दौरान बुक माय शो का पोर्टल क्रैश हो गया है.