बॉलीवुड: 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही बहुचर्चित फिल्म ‘शैतान से अजय देवगन को बहुत उम्मीद है. आर माधवन और ज्योतिका और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म शैतान ब्लॉकबस्टर होगी या नहीं, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन अजय देवगन की पिछली रिलीज फिल्म भोला को दर्शकों ने जरूर नकार दिया था.
गौरतलब है साउथ फिल्म कैथी का रीमेक भोला से अजय देवगन को काफी उम्मीद थी. लेकिन भोला बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी, लेकिन अजय देवगन निर्देशित भोला कमाई के मामले में निराश नहीं किया. 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म भोला ने 123 करोड़ का कारोबार किया था. अगर फिल्म 77 करोड़ और कमाई करती तो हिट हो जाती.
विकास बहल निर्देशित फिल्म शैतान का ट्रेलर काफी प्रॉमिशिंग हैं, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ग्रे करेक्टर में पहली दिख रहे आर माधवन काफी रोमांचित कर रहे हैं. साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका अरसे बाद फिल्म शैतान से बॉलीवुड फिल्म में कमबैक कर रही हैं.