दिल्ली: किसकी बनेगी सरकार इसके लिए इंडिया और एनडीए में जोड़तोड़ का सिलसिला शुरू हो चुका है,
पीएम मोदी इस बैठक की अध्यक्ष करेंगे. यह बैठक आम चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे शुरू होगी.
मोदी ने अपने आवास पर बुलाई बैठक
सूत्रों ने बताया कि मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाई है. इसमें 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश किए जाने की संभावना है, जिसका कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है.
चार जून को लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रदर्शन से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे उत्साहित हैं. केंद्र में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन के नेता बुधवार को बैठक कर प्रधानमंत्री के चेहरे पर फैसला करेंगे.
कांग्रेस का नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन आज अपनी अगली रणनीति के लिए बैठक करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया गठबधंन नितीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दोनों संपर्क कर सकता है. नितीश कुमार को बार-बार पाला बदलने के लिए जाना जाता है. चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश में चुनाव जीता है. 2018 में एनडीए से बाहर हो गए थे. लेकिन, इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया है. चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी ने 16 और नितीश कुमार की JDU 12 सीटें जीती हैं. दोनों एनडीए का हिस्सा हैं.