स्टॉक मार्केट : शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार तीन दिनों की तेजी पर सोमवार को ब्रेक लग गया. तेज शुरुआत और इतिहास रचने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में गिरावट के साथ लाल निशान पर क्लोज हुआ. गौरतलब है शुरुआती कारोबार में भी BSE Sensex ने इतिहास रचते हुए पहली बार 77000 का आंकड़ा पार किया था, लेकिन मार्केट क्लोज होते-होते ये शुरुआती तेजी अचानक गिरावट में तब्दील हो गई और सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर क्लोज हुआ.
पहली बार 77 हजारी होकर फिसला सेंसेक्स
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लगाातर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) ने मोदी 3.0 को जोरदार तेजी के साथ सलाम किया है और Sensex 323.64 अंक की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर के पार निकल गया. ये 77,017 के लेवल पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77,079.04 तक का स्तर छू लिया था. हालांकि, फिर इसमें मार्केट बंद होते-होते इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई और ये 203.28 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 76,490.08 के स्तर पर क्लोज हुआ.
Nifty भी तेजी से फिसला
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी शुरुआती तेजी से फिसलकर क्लोज हुआ. NSE Nifty ने 23,319.15 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था और 23,411.90 के दिन के हाई लेवल तक पहुंचा था. लेकिन फिर इसमें भी गिरावट आनी शुरू हो गई और अंक में ये 30.95 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,259.20 के लेवल पर बंद हुआ.