दीपिका पादुकोण पिछले लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाई हैं। अभिनेत्री जल्दी ही पति रणवीर सिंह के साथ अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने वाली हैं। कपल ने फरवरी 2024 में अनाउंस किया था कि वह इस साल सितंबर में पैरेंट्स क्लब में शामिल होंगे। ऐसे में दीपिका-रणवीर के फैन ये जानने को बेताब हैं कि आखिर दीपिका की ड्यू डेट क्या है और वह सितंबर में किस दिन अपने बच्चे को जन्म देंगी। इस बीच, दीपिका पादुकोण की ड्यू डेट भी सामने आ गई है, जिसका बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर से खास कनेक्शन है।
दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा
सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने हाल ही में दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट को लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि अभिनेत्री 28 सिंतबर को मां बन सकती हैं। हालांकि, इन खबरों पर रणवीर-दीपिका की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच दीपिका की डिलीवरी डेट की इसलिए भी चर्चा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की डिलीवरी को लेकर जिस डेट की चर्चा हो रही है, उसी दिन का रणबीर कपूर से बेहद खास कनेक्शन है।