हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। हरियाणा के रुझानों और नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है। हीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के रुझानों में बहुमत मिल चुका है। यहां बीजेपी और पीडीपी पीछे चल रही है। दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज जबकि हरियाणा में एक फेज में वोटिंग हुई थी। हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी पहले भी यह भरोसा जता चुकी थी कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बना सकती है जबकि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है।