महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख का ऐलान हो चुका है। राज्य में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ वोटिंग होगी और 23 नवंबर की तारीख को चुनाव परिणाम सामने आएंगे। चुनाव की तारीख सामने आते ही राज्य में राजनीतिक एक्टिविटी तेज हो गई है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान जारी किया है। शरद पवार ने कहा है कि चाहे 84 वर्ष का हो जाऊं या 90, यह बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा। आइए जानते हैं कि पवार ने ऐसा क्यों कहा है।
यह बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा- शरद पवार
शरद पवार ने कहा है कि जब तक वह महाराष्ट्र को सही रास्ते पर न ले आए तब तक आराम से नहीं बैठेंगे। चाहे इस काम को पूरा करने तक वह कितने ही बूढ़े क्यों न हो जाएं। सतारा जिले में एक सभा में शरद पवार ने कहा कि चाहे 84 वर्ष का हो जाऊं या 90, यह बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा। सभा में शरद पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप भी लगाया है।
मुझे मदद मिलने का भरोसा है- शरद पवार
शरद पवार ने ने कह है कि बैनर पर उन्हें 84 साल का बूढ़ा आदमी बताया गया था। पवार ने कहा कि आप चिंता मत करिए क्योंकि चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, यह बूढ़ा आदमी रुकेगा नहीं। यह बूढ़ा आदमी राज्य को सही रास्ते पर लाने तक रुकेगा नहीं और मुझे आपकी मदद मिलने का भरोसा है।