मुंबई: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस को शनिवार को ये धमका भरा मैसेज मिला है। प्राप्त मैसेज में पीएम मोदी को निशाना बनाकर विस्फोट करने की बात कही गई थी। वहीं इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जिस नंबर से यह मैसेज भेजा गया था, उसका पता राजस्थान के अजमेर में लगाया गया है। वहीं मैसेज मिलने के बाद संदिग्ध को पकड़ने के लिए तुरंत पुलिस की एक टीम अजमेर रवाना कर दी गई।
ISI एजेंट होने का किया जिक्र
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर तड़के एक व्हाट्सएप मैसेज मिला था। इस मैसेज में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘ISI’ के एजेंट का जिक्र किया गया था। इसके अलावा मैसेज में पीएम मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की साजिश की बात कही गई थी। अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारियों को संदेह है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है या उसने शराब पी रखी थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इससे पहले भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन को कई बार फर्जी धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं।