नयनतारा को उनके फैंस लेडी सुपरस्टार कहते हैं। उन्होंने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में दमदार रोल निभाए हैं। नयनतारा इन दिनों धनुष के साथ चल रहे अपने विवाद को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल’ की रिलीज से पहले एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें वह साउथ सुपरस्टार पर एनओसी को लेकर खूब बरसी थीं। नयनतारा इंडस्ट्री की उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान हासिल की है। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय था जब वह सब कुछ छोड़ने को तैयार हो गई थीं। नयनतारा ने खुद इसका खुलासा किया है।
सिनेमा छोड़ने वाली थीं नयनतारा
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में नयनतारा ने धनुष संग अपने एनओसी विवाद से लेकर अपनी जिंदगी के उस फेज तक के बारे में बात की जब वह सब कुछ पीछे छोड़ने के लिए तैयार हो गई थीं। नयनतारा ने 2011 में फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और फिर 2 साल बाद फिल्मों में वापसी की। लेडी सुपरस्टार ने अब अपने इस फैसले को लेकर खुलकर बात की और इसके पीछे की वजह भी बताई है।
जब नयनतारा ने फिल्मों से ले लिया था ब्रेक
नयनतारा ने 2011 में अपने सफल फिल्मी करियर से ब्रेक लेने के फैसले के पीछे की वजह के बारे में बताते हुए कहा- ‘मैं तब अपनी जिंदगी के उस फेज में थी, जब मुझे लग रहा था कि अगर मैं अपनी जिंदगी में प्यार चाहती हूं तो मुझे समझौता करना होगा। मैं तब बहुत यंग थी और प्यार को लेकर असुरक्षित थी। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि, हम अपनी इंडस्ट्री में बहुत अलग-अलग तरह के रिलेशनशिप देखते हैं। मैं इसे बुरा नहीं कह रही, लेकिन ये वो तरीका है जो इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहा है, जैसे की दूसरी शादी। तो उस समय मुझे लगा कि यही ठीक है।’