संसद भवन में गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। भाजपा ने इस घटना को लेकर आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भाजपा के सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की। इस घटना में भाजपा के दो सांसदों प्रताप सारंगी और अजित सिंह को चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना को लेकर भाजपा की महिला सांसदों ने भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। दरअसल नागालैंड से राज्यसभा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि जब संसद के मकर द्वार के पास वह अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तो राहुल गांधी उनके समीप आ गए और चिल्लाने लगे।
महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला सांसद द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा और कहा कि ऐसी घटनाएं एक खतरनाक मिसाल कायम करती हैं। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के ‘अपमान’ के मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य बृहस्पतिवार को आमने-सामने आ गए थे और कथित तौर पर धक्का-मुक्की हुई थी। नगालैंड से राज्यसभा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके समीप आ गये और उन पर चिल्लाने लगे।