बॉलीवुड सितारे अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाते हैं। जब भी वो इस तरह नजर आते हैं तो मीडिया और पैपराजी से बातचीत करते हैं और अपनी तस्वीरें भी क्लिक कराते हैं। हाल ही में गुजरे जमाने की हीरोइन और सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह भी एयरपोर्ट पर ही स्पॉट की गईं, लेकिन ये क्या उन्होंने कैमरों को देखते ही मुंह फेर लिया! जी हां, वो कैमरे देखते ही बचने लगी और अपने चेहरे को छिपाते हुए वहां से तेजी से निकल गईं। अमृता सिंह का ये रवैया देख फैंस हैरत में पड़ गए और कमेंट सेक्शन में पूछने लगे कि आखिर एक्ट्रेस को हुआ क्या है और वो इस तरह भाग क्यों रही हैं। कई लोगों ने सीधे तौर पर सारा अली खान से ही पूछ लिया है कि आखिर उनकी मम्मी को क्या हुआ है।

मुंह छिपाती फिरीं अमृता
सामने आए वीडियो में आप अमृता सिंह को मरून और ब्लैक कलर के ढीले-ढाले सूट में देख सकते हैं। उन्होंने चेहरे पर बड़े काले चश्मे भी लगाए हुए हैं। इस वीडियो में वो जैसे ही मीडिया के करीब पहुंचती हैं अपने चेहरे को हाथों से कवर करने लगती हैं। वो चेहरे पर हाथ रख लेती हैं और वहां मौजूद पैप्स से उनकी तस्वीरें न क्लिक करने के लिए कहती हैं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन बिगड़ जाते हैं और वो कहती हैं, ‘मत लो फोटोज’। ऐसा कहते हुए वो हाथ चेहरे पर रखे-रखे ही निकल जाती हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनका हाल जानना चाह रहे हैं। वहीं कई ऐसे फैंस भी हैं जो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
