Delhi Election Result 2025 :
दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज जारी होने वाला है. 8 फरवरी सुबह 8 बजे से 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 9:30 बजे तक सभी 70 सीटों का शुरुआती रुझान भी सामने आ गया है. 70 में से 50 सीटें बीजेपी को मिलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं 19 सीटों पर आप की जीत नजर आ रही है. इस बार कांग्रेस का खाता भी खुल सकता है. हालांकि ये सिर्फ रुझान हैं. देर शाम तक परिणाम जारी होंगे, जिसके बाद दिल्ली की सियासी तस्वीर साफ होगी.
ये नतीजे तय करेंगे कि दिल्ली की बागडोर किसके हाथों में होगी. आप की सत्ता में वापसी होगी, या फिर एग्जिट पोल को सच साबित करते हुए भाजपा कमाल करेगी, या हाथ को जनता का साथ मिलेगा. आज दोपहर करीब 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी और देर शाम तक पता लग जाएगा कि दिल्ली में मतदान करने वाले 94,51,997 लोगों ने 699 उम्मीदवारों में से किसे अपना नेता चुना है.
फोर लेयर सिक्योरिटी के बीच वोटों की गिनती
कई ‘एग्जिट पोल’ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का, जबकि कांग्रेस को पिछले चुनावों के मुकाबले कोई खास बढ़त हासिल नहीं होने का पूर्वानुमान किया गया है. हालांकि, दो एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की जीत का पूर्वानुमान किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में इस बार 60.42 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया है, जो 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब 2 प्रतिशत कम है. इस वक्त सभी EVM स्ट्रांग रूम में रखी हुई हैं जो 8 बजे से कुछ समय पहले ही बाहर निकाली गई हैं. सबसे पहले फोर लेयर सिक्योरिटी के बीच पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती शुरू होगी.