बॉलीवुड: तमन्ना भाटिया इन दिनों ‘ओडेला 2’ की रिलीज को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। इसी बीच, अब उन्हें अपनी पूरी टीम के साथ टीजर लॉन्च के दौरान महाकुंभ 2025 में आशीर्वाद लेते देखा गया। आज यानी 22 फरवरी को एक्ट्रेस की फिल्म का टीजर लॉन्च करने के लिए मेकर्स पूरी कास्ट के साथ प्रयागराज पहुंचे। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में फिल्म ‘ओडेला 2’ के टीजर से पर्दा हटाया है। अशोक तेजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा। सोशल मीडिया पर तमन्ना भाटिया का नया लुक चर्चा में बना हुआ है, जिसमें वह रौद्र रूप में दिखाई दे रही हैं।
महाकुंभ में आशीर्वाद लेने पहुंचीं तमन्ना
गंगा नदी के किनारे से तमन्ना भाटिया की कई तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं जहां एक्ट्रेस को ‘ओडेला 2’ की टीम के साथ महाकुंभ में आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है। शुक्रवार (21 फरवरी) को तमन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए घोषणा की थी, जिसमें वह साध्वी के वेश में पूजा-अर्चना करती नजर आईं। कैप्शन में लिखा था, ‘पहली बार। 22 फरवरी को टीजर रिलीज होगा #ओडेला 2’। 2024 में वाराणसी में शूट की गई इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा युवा, नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी सहित कई कलाकारों हैं।