पीएम मोदी आज शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी जिले में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके अलावा PM मोदी ने दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और पटना में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का भी उद्घाटन किया। वहीं बिहार को चार अमृत भारत ट्रेनों की सौगात भी मिली। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पीएम मोदी 5000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें तेल और गैस, बिजली, सड़क और रेल जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं।
पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर बिहार में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे।