नौ दिनों तक ये पर्व धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड में भी इस पर्व की धूम रही। मुखर्जी परिवार ने हर साल की तरह इस बार भी खास आयोजन किया, जिसमें फिल्मी सितारों ने शिरकत की। नवरात्र के आठवें दिन यानी अष्टमी पर माता के पंडाल में लोगों ने खूब मस्ती की और भोग ग्रहण कर देवी मां का आशीर्वाद लिया। कई फिल्मी सितारे छाए नजर आए।

दुर्गा पूजा में श्रद्धा, परंपरा और बॉलीवुड की चमक का सुंदर संगम देखने को मिला। काजोल, रानी मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी, अयान मुखर्जी इस बार अपने पिता और चाचा की जगह हर कार्यक्रम के अरेंजमेंट्स देखने में व्यस्त नजर आए। हर गेस्ट को इन्होंने अटेंड किया। रानी और काजोल इस कड़ी में सबसे आगे रहीं। दोनों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें ये ट्विंकल खन्ना के साथ दिख रही हैं। ट्विंकल ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं।
जया बच्चन दुर्गा पंडाल में पहुंचीं। हमेशा से अलग इस बार वो मुस्कुराती दिखीं और पैप्स को पोज देकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं। सामने आई तस्वीर में आप जया बच्चन को लाल साड़ी में देख सकते हैं। वो काजोल को लाड करती नजर आ रही हैं। बता दें, जया बच्चन की हमेशा से मुखर्जी परिवार से काफी नजदीकियां रही हैं।
दोनों की गहरी दोस्ती वेकेशन से लेकर दुर्गा पंडाल में भी देखने को मिली। अयान मुखर्जी पहली बार अपने पिता के बिना, उनके निधन के बाद दुर्गा पूजा सेलिब्रेट कर रहे हैं और ऐसे में उनके जिगरी दोस्त का वहां आना उनके लिए किसी सपोर्ट से कम नहीं था। रणबीर कपूर नीले कर्ते में काफी हैंडसम लुक में दिखे।