नई दिल्ली: बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने घर पर इस साल दिवाली से पहले धनतेरस का जश्न धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कपूर और पटौदी परिवार के सदस्य एक साथ नजर आए और सेलिब्रेशन को खास बना दिया।
पार्टी में सोहा अली खान, उनके पति कुणाल खेमू, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, इब्राहिम अली खान सहित करीना-सैफ के कई करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे। कपूर खानदान भी इस पारिवारिक जश्न का हिस्सा बना, हालांकि रणबीर कपूर इस बार ग्रुप फोटो में नजर नहीं आए।

सोशल मीडिया पर सामने आई प्री-दिवाली पार्टी की झलकियों में आलिया भट्ट और नीतू कपूर भी शामिल नजर आईं। आलिया गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं, जिन्हें उन्होंने मांग टीका, स्टेटमेंट नेकलेस और ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया था। वहीं करीना कपूर पाउडर ब्लू पारंपरिक ड्रेस में और सैफ अली खान लाल कुर्ता-धोती में बेहद आकर्षक दिखे।

नीतू कपूर ने नेवी ब्लू और गोल्डन एथनिक सूट पहना, जबकि करिश्मा कपूर, बबीता, रणधीर कपूर, कुणाल कपूर और उनके बच्चे ज़हान व शायरा, अदार जैन और उनकी पत्नी अलेखा आडवाणी, अरमान जैन व उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा, निताशा नंदा, सोहा अली खान, जेह और तैमूर अली खान भी इस मौके पर मौजूद थे।

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कई यादगार तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लाल शरारा सेट में बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज दिया, जबकि करीना की करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा गुलाबी एथनिक को-ऑर्ड सेट में नजर आईं। सोहा ने कैप्शन में लिखा — “कल रात सोने जैसी ऊर्जा से भरपूर थी!”
