बेगूसराय: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य की NDA सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बेरोजगारी, पलायन और मतदाता सूची से नाम हटाने के मुद्दे उठाते हुए कहा कि बिहार में “डबल इंजन सरकार” नहीं, बल्कि “सिंगल इंजन सरकार” है, जिसे पूरी तरह दिल्ली से चलाया जा रहा है।

प्रियंका गांधी ने कहा, “NDA सरकार ने SIR करवाकर 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए। यह लोगों के वोट के अधिकार की चोरी है। पहले उन्होंने लोगों को बांटने की राजनीति की, अब वोट चुरा रहे हैं।” उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह झूठे राष्ट्रवाद और विभाजनकारी राजनीति के जरिए असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि बिहार ने देश की तरक्की में बड़ा योगदान दिया है, लेकिन राज्य का विकास उतना नहीं हुआ जितना होना चाहिए था। उन्होंने कहा, “जब NDA के नेता यहां आते हैं तो या तो 20 साल आगे की बातें करते हैं या फिर नेहरू-इंदिरा जी की बुराई। लेकिन बेरोजगारी, पलायन या किसानों की समस्याओं पर कोई बात नहीं करते।”
प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस ने ही देश में IIT, IIM और बड़ी फैक्ट्रियां स्थापित कीं, जिससे विकास की नींव रखी गई। उन्होंने NDA सरकार पर निजीकरण बढ़ाने और सरकारी उपक्रम कॉर्पोरेट घरानों को सौंपने का आरोप लगाते हुए जनता से अपील की कि वे “वादों में न बहें” और अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें।
