बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का एक विवादित बयान सुर्खियों में है। एक चुनावी रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने मंच से मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का नाम लेते हुए उन्हें खुलेआम चेतावनी दी।

प्रियंका ने कहा—
“ज्ञानेश कुमार, अगर आप सोचते हैं कि अच्छे से रिटायरमेंट ले पाओगे, तो ऐसा नहीं होने वाला है। मैं जनता से कहती हूं कि आप ज्ञानेश कुमार का नाम कभी मत भूलना।”
उन्होंने सिर्फ ज्ञानेश कुमार ही नहीं, बल्कि एस. एस. संधू और विवेक जोशी के नाम भी लेते हुए कहा कि “जनता को इन तीनों के नाम याद रखने चाहिए।” जैसे ही प्रियंका ने मंच से ये नाम पढ़े, रैली में मौजूद उनके समर्थकों ने “चोर-चोर” के नारे लगाने शुरू कर दिए।
प्रियंका गांधी ने हरियाणा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां “वोट चोरी” हुई थी। उन्होंने कहा—
“जनता हमारी मां है। मां उदार होती है, लेकिन अगर उसके साथ धोखा होगा तो वह माफ नहीं करेगी। जो लोग गड़बड़ी कर रहे हैं, वे ये भ्रम छोड़ दें कि वे रिटायरमेंट के बाद शांति से रह पाएंगे।”
इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल और गर्मा गया है।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे। राहुल ने कहा था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 25 लाख फर्जी वोटों के जरिए चुनाव चोरी हुआ। उनका दावा था कि “कांग्रेस समर्थकों के वोट जानबूझकर काटे गए।”
