जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर फेक निकली है। स्ट्रीक के निधन की खबर देने वाले उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने अब यह दावा किया है कि स्ट्रीक जीवित और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद उन्हें मैसेज करके की है।
ANI के मुताबिक, हेनरी ओलंगा ने पहले ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी कि दुखद खबर आई है कि हीथ स्ट्रीक अब दूसरी दुनिया में चले गए हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट के महान क्रिकेटर की आत्मा को शांति मिले। आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही।
वहीं अब उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट करने के साथ यह दावा किया है स्ट्रीक जीवित हैं।
ओलंगा ने अपने नए ट्वीट में लिखा, ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर काफी तेजी के फैली। मैने अभी उनसे बात की। तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया। वह पूरी तरह से जीवित हैं।’
मैं यह जानकर बहुत परेशान हूं- स्ट्रीक
ANI के मुताबिक, मिड डे अखबार को दिए एक साक्षात्कार में जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर स्ट्रीक ने अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, मैं यह जानकर बहुत परेशान हूं कि किसी के गुजर जाने जैसी बड़ी बात बिना पुष्टि के फैलाई जा सकती है, खासकर हमारे सोशल मीडिया के युग में।’
250 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले
हीथ स्ट्रीक का इंटरनेशनल करियर 12 साल का रहा। उन्होंने 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे की कप्तानी भी की। जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर स्ट्रीक ने 65 टेस्ट और 189 वनडे मैचों में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया, जबकि दोनों फॉर्मेट में अपने देश के लिए 4933 रन बनाए और 455 विकेट लिए।
स्ट्रीक आज तक जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट और वनडे में 2000 रन और 200 विकेट लिए हैं।
1993 में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया
स्ट्रीक ने 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने कराची में खेले गए पहले टेस्ट में डेब्यू किया। रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में स्ट्रीक ने 8 विकेट झटके। स्ट्रीक ने अक्टूबर 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट शतक
ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक ने 1990 टेस्ट जबकि 2943 वनडे रन बनाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में खेली 127 रन की पारी उनके टेस्ट करियर का एकमात्र शतक रहा।
KKR के बॉलिंग कोच भी रहे
रिटायरमेंट के बाद स्ट्रीक ने बांग्लादेश के कोच के रूप में काम किया। वो 2018 में दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बॉलिंग कोच भी थे।
अश्विन ने भी दुख जताया था
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी स्ट्रीक के देहांत पर प्रतिक्रिया दी थी। अश्विन ने ट्वीट किया, ‘हीथ स्ट्रीक नहीं रहे। दुखद, बहुत दुखद।’
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
भारत के पास तीसरी बार क्लीन स्वीप करने का मौका: जितेश-आवेश को चांस मिल सकता है, जानें पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत-आयरलैंड टी-20 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से डबलिन के द विलेज मैदान पर खेला जाएगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पहला वनडे…पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन से हराया:अफगान टीम महज 59 रन पर ऑल आउट हुई, रउफ ने 5 विकेट झटके
पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 142 रन से हरा दिया। श्रीलंका के हंबनटोटा स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 47.1 ओवर में 201 रन बनाए। वहीं, अफगानिस्तान टीम 19.2 ओवर में महज 59 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने 18 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।