7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘जवान’
मुंबई: जवान’ की रिलीज को बस एक हफ्ता बाकी है, ऐसे में चेन्नई में ग्रैंड इवेंट को अटेंड करने के बाद हाल ही में शाह रुख खान फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए दुबई में बुर्ज खलीफा पहुंचे थे, जहां उनकी ‘जवान’ का ट्रेलर फैंस को दिखाया गया। इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने फैंस से दिल खोलकर बात की। इस इवेंट के दौरान शाह रुख खान के एक फैन ने किंग खान से मिलने के लिए बुर्ज खलीफा में पूरा एक रेस्टोरेंट बुक करवा दिया।
बुर्ज खलीफा में जवान के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख़ खान को एंकर ने ये इन्फॉर्म किया कि एक फैन और उसके परिवार ने ‘जवान’ एक्टर से मिलने के लिए बुर्ज खलीफा में पूरा रेस्टोरेंट बुक कर दिया है। अपने फैन का ये जेस्चर शाह रुख खान को काफी पसंद आया। किंग खान ने जवाब देते हुए कहा, “खाना तैयार रखो, मैं वहां पर आ रहा हूं। गीला टॉवल भी रखा, मुझे पहले खुद को साफ करना पड़ेगा, प्लीज, क्योंकि इस रेड जैकेट में बहुत ही गर्मी लग रही है”। शाह रुख खान ने उन्हें वेव किया और इतने प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।