अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह इस रविवार को भी फैंस से मुलाकात की। लेकिन इस बार बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी फैंस से मिलने पहुंचे। दोनों अपने घर जलसा के बाहर नजर आ रहे हैं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
जलसा के बाहर आए अभिषेक- अमिताभ
वीडियो में अमिताभ और अभिषेक स्माइल करते हुए फैंस की तरह हाथ हिला रहे हैं। दोनों ने हाथ जोड़कर प्रशंसकों का अभिवादन भी किया। बिग बी ने व्हाइट कुर्ता और पजामा पहना है। इसके ऊपर वह क्रीम शॉल लपेटे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अभिषेक ब्लैक पैंट और ब्लैक स्वेटशर्ट में दिखाई दिए। बाप बेटे की ये जोड़ी कमाल की लग रही है।
घर के बाहर भारी संख्या में फैंस दिखाई दे रहे हैं। दोनों को साथ देखकर सब खुशी से झूम उठे। मेगास्टार ने अपने सोशल हैंडल पर इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पिता पुत्र दोनों’।
अमिताभ और अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट
अभिषेक बच्चन को हाल ही में आर बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म घूमर में देखा गया था। यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। घूमर में अभिषेक बच्चन एक कोच की भूमिका में हैं जबकि सैयामी खेर एक क्रिकेटर के रोल में हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में, शबाना आजमी और अंगद बेदी भी थे। अभिषेक की परफॉरमेंस देखने के बाद कई लोगों ने उनकी सराहना की है।
वहीं अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह जल्दी ही इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ जल्दी ही प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म कल्कि 2898 AD में दिखेंगे। अमिताभ डायरेक्टर रिभु दासगुप्ता की फिल्म सेक्शन 84 में भी बिग बी डायना पेंटी, निम्रत कौर और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आएंगे। ऐसी भी खबरें हैं कि बिग बी कई सालों बाद शाहरुख खान के साथ किसी प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे।