हाल ही में करीना कपूर ने अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस साल करीना ने अपने परिवार के साथ पटौदी पैलेस में अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान सैफ अली खान, तैमुर और जेह के साथ करिश्मा कपूर भी मौजूद रहीं।
सेलिब्रेशन के बीच सैफ और करीना अपने बच्चों के साथ पटौदी पैलेस में मैजिक ट्रिक्स एंजॉय करते दिखे। मेंटलिस्ट यानी जादूगर करण खन्ना ने सोशल मीडिया पर करीना और सैफ के सामने अपनी मैजिक ट्रिक्स परफॉर्म करते वीडियो भी शेयर किया है।
मैजिक ट्रिक से करीना के सामने कार्ड्स गायब करते हैं करण
वीडियो में करण खन्ना करीना की हथेली पर एक कार्ड रखते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद करण कहते हैं कि अब वो इस कार्ड को गायब करके दिखा देंगे। पहले करीना करण की बात पर यकीन नहीं करती हैं और पूछती हैं कि क्या आप सच में ऐसा कर सकते हैं ? इसके बाद करण अपनी मैजिक ट्रिक से करीना के हाथ में रखे सभी कार्ड्स एक साथ गायब कर देते हैं।

जादू देखकर चौंक जाते हैं करीना-सैफ
जादू देखकर करीना हैरान रह जाती हैं और ऐसा एक्सप्रेशन देती हैं जैसे उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उनकी आंखों के सामने से कार्ड गायब कैसे हो गए। जादू देखने के बाद करीना कहती हैं- नो! नो! ऐसा कैसे हो सकता है ये तो बहुत डरावना है!
वहीं, सैफ भी अपने चेहरे से हैरत का एक्सप्रेशन छिपा नहीं पाते हैं। इस दौरान जेह भी मैजिक ट्रिक देखने नजदीक आते हैं पर थोड़ी देर में ही दूर चले जाते हैं। वहीं तैमुर भी वीडियो में आसपास खेलते हुए दिख रहे हैं जबकि करिश्मा कपूर अपने फोन पर ये वीडियो रिकॉर्ड करती हुई दिखाई दे रही हैं।
खुशी है कि करीना-सैफ के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला: करण
करण खन्ना ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पटौदी पैलेस में मुझे करीना कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में मैजिक परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। मुझे खुशी है कि मुझे सैफ अली खान, करीना कपूर और करिश्मा कपूर के सामने मैजिक परफॉर्म करने का मौका मिला। मुझे अब भी ये मौका सिर्फ एक सपने जैसा लग रहा है।

इसके अलावा पटौदी पैलेस में करीना की अपने परिवार को गले लगाती हुई एक फोटो भी सामने आई है।
पटौदी पैलेस के मालिक हैं सैफ
पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। पटौदी पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम में पटौदी शहर में स्थित है। ये महल शाही परिवार का है। ये महल पटौदी परिवार के अंतिम शासक नवाब इफ्तिखार अली खान से उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी को मिला था। मंसूर अली खान सैफ के पिता हैं। अब सैफ अली खान इस महल के मालिक हैं।
1 Comment
You have observed very interesting details! ps nice web site.Money from blog