1997 में आमिर खान स्टारर इश्क से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं फातिमा सना शेख को असल पहचान 19 साल बाद 2016 में रिलीज हुई आमिर की ही फिल्म दंगल से मिली। हालांकि, इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से पहले और इसके बाद भी फातिमा को खूब स्ट्रगल करना पड़ा।
अपने इस स्ट्रगल की स्टोरी खुद फातिमा ने मुझसे मिलकर शेयर की। जब मैं उनसे बात करने पहुंचा तो वे एक कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार हो रही थीं। उन्होंने मुझे हॉल में इंतजार करने के लिए कहा और अंदर से बड़े ही प्यार से पूछा.. आप आ गए ? बस दो मिनट दीजिए..ठीक दो मिनट बाद ही वो मेरे सामने खड़ी थीं और मेरी तरफ हाथ बढ़ाकर खुद को इंट्रोड्यूज करते हुए उन्होंने कहा- ‘हाय, आई एम फातिमा..’ फातिमा के बारे में मैंने पहले ही सुन रखा था कि वो बहुत ही सादी-सिंपल हैं