जान्हवी कपूर ने गुरुवार रात मुंबई के एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में जान्हवी ब्लैक ऑफ-शोल्डर आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस दौरान उनसे पैपराजी ने फोटो लेने के लिए रिक्वेस्ट की, हालांकि एक्ट्रेस ने उन्हें पोज देने से मना कर दिया।
जान्हवी का ग्लैमरस लुक
वीडियो में जान्हवी ब्लैक ड्रेस में पैपराजी को पोज दे रही हैं। न्यूड मेकअप मैचिंग हील्स में जान्हवी काफी ग्लैमरस लग रही हैं। जैसे ही वह जाने लगीं मीडिया वालों ने उन्हें रुकने के लिए बोला। वो कहते हैं- जान्हवी जी रुको ना ,वीडियो अभी रोल हुआ है।
हालांकि, जान्हवी ने दोबारा फोटो खिंचवाने से इनकार कर दिया और बस इतना कहा- मेरी गलती नहीं है, आपकी गलती है। फिर वह मुस्कुराई, हाथ हिलाया और चली गईं।
जान्हवी कपूर का वर्कफ्रंट
जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह जल्दी ही जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा से टॉलीवुड डेब्यू करेंगी। यह फिल्म अगले साल 5 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये जूनियर एनटीआर की पहली सोलो पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगु के साथ-साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।
इसके अलावा जान्हवी के पास ‘मिस्टर एंड मिसेज माही, बड़े मियां छोटे मियां और रोशन मैथ्यू और गुलशन देवैया के साथ फिल्म उलझ भी पाइप लाइन में है।

1 Comment
I’m really impressed with your writing talents and also with the format to your weblog. Is that this a paid theme or did you modify it yourself? Either way keep up the nice high quality writing, it’s rare to see a nice weblog like this one nowadays!