अहमदाबाद [भारत – पाक मैच] : वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जिसे लेकर क्रिकेट फेन्स में ख़ास उत्साह है, दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला होगा. वही दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप के मैच के दौरान गुजरात में विभिन्न ईकाई के पुलिस प्रमुखों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने , असामाजिक तत्वों और संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखने के लिये कहा गया है ।
भारत पाक मैच को लेकर फेन्स जहा उत्साहित रहते है ऐसे में प्रदेश में असामाजिक तत्वों और संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है प्रदेश के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि गुजरात पुलिस बल के 6000 पुलिसकर्मी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात होंगे। सुरक्षा के पहलु से प्रदेश में कोई अप्रिय घटना न घाटे जिसके लिए स्टेडियम और दर्शकों की सुरक्षा , यातायात और पार्किंग का इंतजाम, क्रिकेट टीमों की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी।
भारत – पाक मैच – बुक हो गए सारे टिकिट
इस मैच की सभी टिकटें काफी पहले ही बुक हो चुकी हैं. स्टेडियम की क्षमता 1,30,000 दर्शकों की है. वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान का सामना सात बार हुआ है. भारत ने सभी सात मुकाबले जीते हैं. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. दोनों टीमों के मुकाबले में भारत का सर्वोच्च स्कोर 336 रन है. वहीं, पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 273 रन है. भारत का न्यूनतम स्कोर 216 रन और पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर 173 रहा है.
1 Comment
Very interesting information!Perfect just what I was searching for!Raise blog range