श्रीलंका vs भारत : टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर अपने पहले विदेशी दौरे के लिए तैयार हैं. भारत को श्रीलंका के साथ 3 टी20 और फिर इतने ही वनडे मैचों की सीरीज में खेलना है. आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं थे और इस सीरीज में भी उनको आराम दिया जा सकता है. हार्दिक पंड्या की टी20 कप्तान के तौर पर वापसी हो सकती है.
भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के सफल दौरे के बाद अब श्रीलंका में टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर अपने पहले विदेशी दौरे के लिए तैयार हैं. भारत को श्रीलंका के साथ 3 टी20 और फिर इतने ही वनडे मैचों की सीरीज में खेलना है. आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं थे और इस सीरीज में भी उनको आराम दिया जा सकता है. 27 जुलाई से शुरू हो रही टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या की कप्तान के तौर पर वापसी हो सकती है. आज चयनकर्ता इस दौरे के लिए टीम की घोषणा कर सकते हैं.
भारत की संभावित टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिमव दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
आईसीसी टी20 विश्व कप जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कर दिया. वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी अब इस फॉर्मेट में भारत के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे. इन दो धुरंधरों के टी20 से संन्यास लेने के बाद टीम में जो जगह खाली हुई है इसे भरना आसान नहीं होने वाला. कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या को मौका दिया जाना तय माना जा रहा है. इससे पहले भी वो इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं. टी20 विश्व कप में भी बतौर उप कप्तान वह खेलने उतरे थे.
टी20 की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास लेने की वजह से अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे. चयनकर्ता सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दे सकते हैं. वर्कलोड मैनेज करने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर होंगे तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में अनुभवी सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे के साथ रिंकू सिंह बड़े नाम होंगे. तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड को भी टीम में जगह मिलना तय है.