विराट कोहली जो एक लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे उनके लिए बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कुछ खास नहीं रहा। कोहली इस मैच की पहली पारी में जहां सिर्फ 6 रन ही बना सके थे तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 17 रन देखने को मिले। कोहली भले ही इस मैच में भले ही कुल 23 रन ही बनाने में कामयाब हो सके तो वहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो सचिन तेंदुलकर के नाम पर था। कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में घर पर सबसे कम पारियों में 12000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
कोहली ने सचिन के साथ पोंटिंग और कैलिस को भी छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान जैसे ही अपना 5वां रन पूरा किया तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में घर पर सबसे कम पारियों में 12000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने ये कारनामा सिर्फ 243 इनिंग में पूरा कर लिया। वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने घर पर अपने 12000 इंटरनेशनल रन 267 पारियों में पूरे किए थे। वहीं कोहली अभी घर पर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं, जिन्होंने 14192 रन बनाए हैं तो वहीं कोहली अब तक 12012 रन बना चुके हैं।
विराट कोहली – 243 पारियां
सचिन तेंदुलकर – 267 पारियां
कुमार संगकारा – 269 पारियां
जैक कैलिस – 271 पारियां
रिकी पोंटिंग – 275 पारियां