बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले सुपरस्टार्स की जब भी चर्चा होती है तो सबसे पहले नाम शाहरुख खान का ही आता है। शाहरुख खान ने अपने स्वैग से हर किसी को अपना कायल बना लिया। अपने किरदारों में जान फूंकने के लिए पहचाने जाने वाले किंग खान ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर की दुनिया से की। कुछ सालों बाद उन्होंने टीवी के छोटे पर्दे पर भी अपनी किस्मत आजमाई। वहां भी रॉक करने के बाद एक्टर ने फिल्मी पर्दे का रुख किया। बड़ी स्क्रीन पर शाहरुख खान छा गए और उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। ऐसे में कह सकते हैं कि उनकी सभी मन्नतें पूरी हो गईं। एक सुखी परिवार, प्यारे बच्चे और सफल करियर के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार और बादशाह बन गए।

वायरल हो रही तस्वीर
शाहरुख खान की अब एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शाहरुख खान का लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। ये तस्वीर कई साल पुरानी है, जब शाहरुख खान युवा हुआ करते थे। चेहरे पर रंग-बिरंगी धारियां, बालों में दो चोटी, माथे पर रिबन और शर्टलेस नजर आ रहे शाहरुख खान ने कबीले वाले का लुक अपनाया है। जाहिर तौर पर वो एक्टर हैं तो ये लुक भी उनका किसी एक्टिंग सेशन के लिए ही है। उन्होंने इसे थिएटेर के दौर के बाद टीवी शोज में आने के बाद ट्राई किया। वो अपने करियर के शुरुआती टीवी शोज में किसी एक में इस लुक में नजर आए थे। इस लुक में उनके चेहरे पर मासूमियत साफ नजर आ रही है। क्लीन शेव वाले शाहरुख खान को देखने के बाद कई लोग काफी क्यूट भी कह रहे हैं।