खेल जगत : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 साल के बाद खिताब अपने नाम किया। उन्होंने सीजन के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इस टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इस सीजन बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 15 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 650 से अधिक रन बनाए। टीम की जीत में विराट का योगदान भी काफी अहम रहा।

विराट कोहली ने पोस्ट में लिखी दिल छू लेने वाली बात
इस बीच आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद विराट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी फीलिंग्स और इमोशंस शेयर किए हैं और यह काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। विराट ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस टीम ने सपने को संभव बनाया, यह एक ऐसा सीजन जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने पिछले 2.5 महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है।

यह आरसीबी के फैंस के लिए है जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी टीम का साथ नहीं छोड़ा। यह उन सभी वर्षों के दिल टूटने और निराशा के लिए है। यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए है। जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- मुझे आपको उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा।